---
"किरीट सोमय्या – संविधान और मुस्लिम समाज के दुश्मन!"
भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमय्या द्वारा मुस्लिम समाज के खिलाफ दिए गए "बांग्लादेशी", "रोहिंग्या", "देशद्रोही" जैसे भड़काऊ और घृणास्पद बयान के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी ने तहसील कार्यालय नांदुरा के समोर जोरदार प्रदर्शन कर कड़ा विरोध जताया।
प्रशासन द्वारा पुतला दहन की अनुमति अंतिम समय में रद्द किए जाने के बावजूद समाजवादी कार्यकर्ता पीछे नहीं हटे। उन्होंने किरीट सोमय्या के फोटो को चप्पलों से पीटकर और नारेबाजी करते हुए संविधान और सामाजिक सौहार्द की रक्षा का संकल्प दोहराया।
---
युवा जिल्हाध्यक्ष श्री आझाद पठाण के नेतृत्व में एक विस्तृत निवेदन मा. राज्यपाल महोदय को तहसीलदार साहेब मार्फत सादर करण्यात आला. निवेदन में किरीट सोमय्या के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
---
किरीट सोमय्या पर IPC की धारा 153A, 295A और IT Act के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए।
मलकापूर के 1426 मुस्लिम नागरिकों के दस्तावेजों की पुन: जांच की जाए।
सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार घृणास्पद बयानों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रशासनिक फैसलों में राजनीतिक हस्तक्षेप पर रोक लगाने के लिए स्वतंत्र प्रणाली की स्थापना की जाए
28 जून 2025 को समाजवादी पार्टी ने किरीट सोमय्या के पुतले के दहन की अनुमति के लिए आवेदन किया था। मगर, कार्यक्रम से दो दिन पूर्व अचानक अनुमति रद्द कर दी गई।
समयाभाव में कोर्ट ना जा पाने के कारण पार्टी ने वैकल्पिक रूप से फोटो को चप्पलें मारकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन
जिला अध्यक्ष सय्यद नफीस, महिला जिला अध्यक्ष उमा बोचरे, अज़हर मिर्ज़ा, शेख नदीम, युवा उपाध्यक्ष शेख अज़ीम, साजिद खान, मुशर्रफ शाह, शेख समीर, तोसीफ खान, अक्रम खान, सोहेल खान व सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
"मजहब के नाम पर ज़हर फैलाने वालों को चुप कराना हमारा हक़ है,
और संविधान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य!"**
— समाजवादी पार्टी, ज़िला बुलढाणा
संपूर्ण कार्यक्रम युवा जिल्हाध्यक्ष श्री आझाद पठाण यांच्या अध्यक्षतेखाली पार पडला.
0 Comments